विश्व

ट्रंप ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की निंदा की, कहा-वामपंथियों के धर्म विरोधी एजेंडे से हिन्दुओं को बचाएंगे

Published by
Kuldeep singh

अमेरिका में इसी माह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करके उन्होंने चिंता जाहिर की है।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जो पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है।” डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण एशियाई देश में मौजूदा हालात को संबोधित करते हुए हिन्दुओं की दुर्दशा पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने के प्रकाश के त्योहार दीवाली की शुभकामनाएं भी दीं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर मैं सत्ता में होता इस तरह की वारदातें कभी नहीं होतीं। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और उम्मीदवार कमला हैरिस की आलोचना की। ट्रंप कहते हैं कि अगर मैं अमेरिका का राष्ट्रपति इस तरह की घटनाएं कभी नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि कमला हैरिस और जो बाइडेन ने दुनियाभर में हिन्दुओं की अनदेखी की। उन्होंने ये भी कहा कि वे इजरायल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक एक आपदा रहे हैं, लेकिन सत्ता में वापसी करने के बाद अमेरिका को एक बार फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के जरिए शांति स्थापित करेंगे।

पूर्व राष्ट्रपति ने ऐलान किया कि अगर वो एक बार फिर से राष्ट्रपति बनते हैं तो हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म विरोधी एजेंडे से हिन्दू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे। उन्होंने हिन्दुओं की स्वतंत्रता के लिए लड़ने की बात कही है। ट्रंप ने कहा कि हम भारत और मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को और मजबूत करेंगे।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी सरकार की वापसी के बाद बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हमले किए गए। नवरात्र के दौरान तो दुर्गा पूजा मंडपों पर हमले किए गए और लोगों को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया था।

Share
Leave a Comment