उत्तराखंड : छेड़छाड़-धर्मांतरण में सलमान सहित तीन गिरफ्तार, नाबालिग हिंदू लड़की के मामले में पुलिस का एक्शन

Published by
दिनेश मानसेरा

नई टिहरी जिले के कीर्ति नगर क्षेत्र से गायब हुई हिंदू नाबालिग लड़की को पुलिस ने नजीबाबाद से बरामद कर लिया। आरोपी सलीम सहित तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी जे आर जोशी के अनुसार नाबालिग लड़की के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में छेड़खानी और मतांतरण कराने का मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो युवकों को लड़की को ले जाते हुए देखा गया। सबसे पहले स्थानीय युवक राकेश भट्ट को आरोपियों की मदद करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। उसके बाद सलमान और इमरान को नजीबाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही नाबालिग लड़की को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसके बयान और मेडिकल कराया गया है। इस मामले में मोहसिन नाम के युवक की भी पुलिस को तलाश है। पुलिस ने नए धर्मांतरण एक्ट में मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोशल मीडिया पर हिंदू लड़की की आमीन मिर्जा के नाम से आईडी बनाई गई थी। जानकारी के मुताबिक लड़की के श्रीनगर में रहने वाली किसी मुस्लिम युवती के साथ संपर्क में भी रहने की खबर है, जिसने उसे इस्लाम नाम रखने और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया और इसी दौरान वह सलमान और अन्य युवकों के संपर्क में रही। ऐसा भी जानकारी में आया है कि ये लव जिहाद का मामला केरला स्टोरी फिल्म से मेल खाता है। इस बारे में पुलिस का खुफिया विभाग भी जांच पड़ताल में जुटा हुआ है।

महिला आयोग ने लिया संज्ञान

कीर्ति नगर मामले का उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान लिया है। जिले के पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर इस घटना की जांच रिपोर्ट तलब की है। कुसुम कंडवाल ने लड़की की काउंसलिंग करने के लिए भी निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे मामलों के लिए देवभूमि उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है। एसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक अभी लड़की को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। इसके बाद उसे संप्रेक्षण गृह भेजा जायेगा फिर उसके बयानों के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Share
Leave a Comment

Recent News