नई दिल्ली, (हि.स.)। सरकार और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की सख्त नियमों के बावजूद विमानों को बम की धमकियां लगातार मिल रही हैं। मंगलवार को एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तार एयरलाइनों द्वारा संचालित 100 से जयादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के जरिए जारी दी गई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया के करीब 36 उड़ानों और इंडिगो के 35 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं, विस्तारा की 32 उड़ानों में भी बम रखे होने की धमकी मिली है। पिछले 16 दिनों में 510 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, एयरलाइंस कंपनियों को मिलीं ये सभी धमकियां जांच में फर्जी निकलीं।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जारी एक बयान में कहा कि उनकी ज्यादातर उड़ानों को बम की धमकी सोशल मीडिया पर मिली। प्रवक्ता ने कहा कि धमकी मिलने पर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संबंधित अधिकारियों और विभागों को अलर्ट किया गया। इसके साथ ही नियामक प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुरक्षा संबंधी जांच पड़ताल की गई।
विशाखापत्तनम एयरपोर्ट के निदेशक राजा रेड्डी ने एक बयान में कहा कि आज शाम करीब 5:38 बजे इंडिगो के स्टेशन मैनेजर ने बताया कि उन्हें अपने क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख से एक आईडी AdamLanza202 से बम की धमकी वाला ट्वीट मिला है, जिसमें भेजने वाले ने 6E917 MAA-VTZ सहित इंडिगो एयरलाइंस की कई उड़ानों का जिक्र किया है। इसके तुरंत उड़ानों को आइसोलेशन बे में शिफ्ट कर दिया गया और एसओपी के अनुसार सुरक्षा जांच की जा रही है।
इसबीच एक अधिकारी ने कहा कि तीन एयरलाइनों को उनके एक्स हैंडल पर बम से उड़ानें की धमकी मिलने के बाद मुंबई की पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइनों को सोमवार को धमकियां मिली थीं। हालांकि, ये सभी अफवाह निकली हैं। एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में मुंबई पुलिस ने अक्टूबर में 14 एफआईआर दर्ज की हैं।
उल्लेखनीय है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी विमानन कंपनियों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने जारी बयान में कहा कि हम उन अपराधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सख्त कदम उठाएंगे, जो बम की झूठी धमकियां देते हैं।
टिप्पणियाँ