केरल से हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक मंदिर में उत्सव के दौरान किसी ने पटाखों में विस्फोट कर दिया, जिसकी चपेट में आने से 150 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पटाखों के धमाके की चपेट में आने वाले लोगों में से 8 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केरल के कासरगोड़ जिले में नीलस्वरम स्थित वीरारकावु मंदिर में एक कार्यक्रम हो रहा था। लोग वहां पर थेय्यम परफॉर्मेंस देखने के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मंदिर के ही समीप एक स्टोरेज में पटाखों को स्टोर करके रखा गया था। ऐसा माना जाता है कि कार्यक्रम के दौरान ही किसी ने पटाखा फोड़ा। इसी दौरान एक पटाखा मिसफायर होकर पटाखे की स्टोरेज बिल्डिंग पर चला गया। बारूद से संपर्क में आने के कारण पटाखों में जबरदस्त धमाके शुरू हो गए।
इसे भी पढ़ें: केरल की साफिया ने की मुस्लिमों को उत्तराधिकार अधिनियम में शामिल करने की मांग, SC बोला-ये संसद का अधिकार
अचानक से इस तरह के धमाकों की चपेट में आकर कई लोग बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए। घायलों की मदद कुछ स्थानीय लोगों ने भी की। बाद में पहुंची पुलिस अधिकारियों की टीम ने लोगों को घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
मातृभूमि की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 19 लोगों को कान्हागढ़ स्थित ऐशल अस्पताल, 12 लोगों को अरिमाला, 40 लोगों को संजीवनी अस्पताल, 11 लोगों को नीलेश्वर तहसील अस्पताल और गंभीर रूप से घायल 5 अन्य लोगों को कन्नूर स्थित एस्टर मिम्स में भर्ती किया गया है।
बहरहाल, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर लिया है और अब मामले में केस दर्ज करने के बाद इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
टिप्पणियाँ