देहरादून: हमेशा की तरह इस बार भी रक्षा मंत्री दीपावली पर्व सेना के जवानों के साथ मनाएंगे, इस बार वे उत्तराखंड के वाइब्रेंट विलेज गुंजी में रहेंगे। जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 31 अक्टूबर को सेना के विमान से पहले पिथौरागढ़ नैनी सैनी हवाई अड्डे पर उतरेंगे उसके बाद सेना के एम 16 हेलीकॉप्टर से व्यास घाटी के गुंजी गांव के लिए रवाना होंगे।
गुंजी, वाइब्रेंट विलेज भी है और भारत तिब्बत व्यापार केंद्र भी है, यहां सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एसएसबी की यूनिट्स भी है। स्थानीय रं जनजाति के लोग और जिला प्रशासन के अधिकारी रक्षा मंत्री के आगमन की तैयारियो में जुटे हुए है।
रक्षा मंत्री ॐ पर्वत,आदि कैलाश और कैलाश दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। ऐसी जानकारी भी मिली है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी, राजनाथ सिंह से मिलने आ सकते हैं, क्योंकि श्री धामी और और रक्षा मंत्री के बीच आदरणीय संबंध माने जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : बीजेपी ने केदारनाथ उपचुनाव में शुरू किया प्रचार, सीएम धामी ने कहा- विकास हमारी प्राथमिकता
रक्षा मंत्री के आगमन से पूर्व घोषणा
उत्तराखंड दौरे से पहले राज्य सरकार जी प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने देश की रक्षा में बलिदान देने वालों के आश्रितों को 50 लाख रु की धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आज नामांकन
उत्तराखंड से अभी तक युद्ध और सीमा सुरक्षा के दौरान 1679 सैनिकों ने अपना बलिदान दिया है। देहरादून में इन सैनिकों की याद में सैन्य धाम भी बनाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ