इजरायल के हमले से ईरान पूरी तरह से हिल गया है। उसकी मिसाइल साइटों को भारी नुकसान हुआ है। इस हमले से बौखलाए ईरानी नेता नए तूफान के आने चेतावनी दे रहे हैं। लेकिन, इन सब के बीच सबसे बड़ी बात ये रही कि पहली बार इजरायली एयरफोर्स ने ईरान को उसके घर में घुसकर धोया है। शनिवार को किए गए हमले में पहली बार इजरायल के F-35 लड़ाकू फाइटर जेट न केवल की वायु सीमा में घुसे, बल्कि देश की राजधानी तेहरान के ऊपर से उड़कर अपने टार्गेट को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करके सुरक्षित वापस भी लौट गए। ईरान देखने के अलावा कुछ नहीं कर सका।
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी IRGC ने इस हमले में चार सेना के जवानों और मिसाइल यूनिट में काम करने वाले दो अधिकारियों के भी मारे जाने की पुष्टि की है। ईरानी सेना का आरोप है कि शनिवार की सुबह इजरायली विमानों ने अमेरिकी सेना की मदद से हवाई क्षेत्र का उपयोग करते हुए इलाम, तेहरान औऱ खुजेस्तान के आसपास के इलाकों में लंबी दूरी की एयर मिसाइलों को लॉन्च किया। उल्लेखनीय है कि इजरायल ने ईरान पर हमले को ऑपरेशन ‘पछतावे का दिन’ करार दिया था।
एयर डिफेंस को किया नष्ट
एक्सियोस के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि इजरायली हमले में ईरान के चार एस-300 एयर डिफेंस बैटरियां, जिन्हें सामरिक स्थानों पर तैनात किया गया था, वे सभी इजरायली हमले में नष्ट हो गए हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए ठोस ईंधन प्रदान करने वाले 12 ग्रहीय मिक्सरों को भी नष्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे ईरान की मिसाइलों को नवीनता प्रदान करने की क्षमता को बहुत ही गहरा नुकसान पहुंचा है। इजरायली सूत्रों का कहना है कि जिन मिक्सरों को नष्ट किया गया है, वे बहुत ही अधिक परिष्कृत हैं, जिन्हें बनाने की तकनीक ईरान के पास नहीं है। इसे अवश्य उसने चीन से आयात किया होगा। अब नए मिक्सरों को बनाने में उसे कम से कम एक साल का वक्त लग सकता है।
इसे भी पढ़ें: इजरायल ने ईरान के मिलिट्री ठिकानों पर 200 मिसाइलों से किए ताबड़तोड़ हमले, ऑपरेशन का नाम- ‘पछतावे का दिन’
अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी
इस बीच अमेरिका रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने ईरान में सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हमलों पर पलटवार नहीं करने की चेतावनी दी है। उन्होंने अपने इजरायली समकक्ष से फोन पर बात करते हुए तनाव को कम करने पर जोर दिया। लॉयड ऑस्टिन का कहना है कि “ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे इस आदान-प्रदान का अंत हो जाना चाहिए।”
टिप्पणियाँ