जोधपुर । बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार का मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। बिश्नोई समाज का गुस्सा एक बार फिर से भड़क उठा है और इस बार उनका निशाना बने बॉलीवुड स्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान। कांकाणी में हिरण शिकार मामले में न्याय की मांग को लेकर बिश्नोई समाज ने शुक्रवार को सलमान खान और सलीम खान का पुतला दहन किया।
सलीम खान के बयान से भड़का समाज
हाल ही में सलीम खान ने एक मीडिया इंटरव्यू में यह दावा किया कि उनके बेटे सलमान खान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया था। इस बयान के बाद से बिश्नोई समाज में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। समाज के लोगों का कहना है कि सलीम खान का यह बयान झूठ पर आधारित है और उन्हें सच्चाई से भटकाने की कोशिश की जा रही है।
कांकाणी में पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन
शुक्रवार को जोधपुर के कांकाणी गांव में, जहां हिरण शिकार हुआ था, उसी स्थान पर बिश्नोई समाज ने सलमान खान और सलीम खान का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुतले पर जूते-चप्पल से प्रहार भी किया। समाज के नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि सलमान और सलीम खान का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक इस मामले में सही कार्रवाई नहीं की जाती।
समाज की नाराजगी और अदालत पर सवाल
बिश्नोई समाज के लोगों ने सलीम खान के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यदि सलमान खान निर्दोष थे, तो उन्होंने जोधपुर के अलावा दिल्ली और मुंबई से बड़े वकीलों की मदद क्यों ली? समाज ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर क्यों बार-बार यह मुद्दा उठाया जा रहा है, जबकि अदालत में लगातार सुनवाई हो रही है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में बिश्नोई समाज के लोग एकत्रित हुए और न्याय की मांग की।
बिश्नोई समाज का संकल्प
बिश्नोई समाज ने कहा कि वे तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक कि सलमान खान को उचित सजा नहीं मिल जाती। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सलीम खान के बयान ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और वे इस तरह की टिप्पणियों का सख्त विरोध करेंगे।
टिप्पणियाँ