पंजाब

पंजाब : चुनाव से पहले ही शिरोमणि अकाली दल आऊट, नहीं लड़ेगा उपचुनाव

Published by
राकेश सैन

पंजाब में 13 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगा। शिअद ने उपचुनाव न लडऩे के फैसला लिया है। यह फैसला वीरवार को पार्टी की कार्यसमिति और जिला प्रधानों की बैठक में लिया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने प्रेस कांफ्रेंस इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि करीब दो घंटे चली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। इसके बाद पार्टी ने चुनाव न लडऩे का फैसला किया। उन्होंने बताया कि पार्टी एसजीपीसी के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव में हिस्सा लेगी।

किसी समय भाजपा का सहयोगी रहा शिरोमणि अकाली दल (बादल) आजकल सबसे बुरे दौर में चल रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी को बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ा। केवल इतना ही नहीं शिअद में बगावत के चलते पार्टी दो धड़ों में बंट चुकी है और कुछ पंथक कारणों से अकाल तख्त साहिब ने शिअद के अध्यक्ष को तनखैया (धार्मिक रूप से दोषी) घोषित किया हुआ है जिसके चलते उनकी राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगाई हुई है।

Share
Leave a Comment