दिल्ली

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ा है मामला

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री को लेकर विवादित टिप्पणी के चलते मानहानि केस से जुड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ अहमदाबाद की निचली अदालत में चल रही मानहानि के मामले की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अर्जी खारिज कर दी है। गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की टिप्पणियों के खिलाफ निचली अदालत में मानहानि का मामला दाखिल कर रखा है। निचली अदालत ने उन्हें समन जारी किया था। इससे पहले संजय सिंह ने भी इस केस में राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल में उनकी अर्जी खारिज कर दी थी।

 

Share
Leave a Comment