महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और पार्टी के प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम (Nagpur South West) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। फडणवीस इस सीट से लगातार कई बार चुनाव जीत चुके हैं और इस बार भी वे इसी सीट से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बीजेपी की पहली लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य वरिष्ठ नेताओं जैसे गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार और अतुल सावे के नाम शामिल हैं। इन सभी का महाराष्ट्र की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और पार्टी ने एक बार फिर इन पर भरोसा जताया है।
बीजेपी की उम्मीदवार सूची में प्रमुख नाम:
इसके अलावा, नागपुर दक्षिण सीट से मोहन गोपालराव माते, नागपुर पूर्व से कृष्ण पंचम खोपड़े, तिरोरा से विजय भरतलाल रहांगडाले, गोंदिया से विनोद अग्रवाल, और अमगांव से संजय हनवंतराव पुरम् को टिकट दिया गया है। बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवार, चिमूर से बंटी भांगड़िया, वानी से संजीव रेड्डी, रालेगांव से अशोक रामाजी उड़के, यवतमाल से मदन येरवर, किनवट से भीमराव रामजी और भोकर से श्रीजय अशोक चव्हाण को बीजेपी की तरफ से मैदान में उतारा गया है।
महत्वपूर्ण सीटें और उम्मीदवार:
इस बार के चुनाव में बीजेपी की कोशिश है कि वह राज्य में अपने प्रभाव को और भी बढ़ाए और इसीलिए पार्टी ने अपने मजबूत और विश्वसनीय चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में पार्टी के पुराने और वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी जगह दी गई है, जो पार्टी की विचारधारा और चुनावी रणनीति को दर्शाती है।
बीजेपी की रणनीति और आगामी चुनाव:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की रणनीति बहुत स्पष्ट है – राज्य में अपने प्रभाव और सीटों की संख्या को और भी बढ़ाना। पार्टी की इस पहली लिस्ट में अनुभवी और जनाधारित नेताओं को जगह देकर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को साफ़ कर दिया है। बीजेपी का लक्ष्य महाविकास अघाड़ी के खिलाफ चुनावी जीत दर्ज करना और महाराष्ट्र की सत्ता में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।
पार्टी के लिए देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले, गिरीश महाजन जैसे नेता महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। फडणवीस, जो नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से उम्मीदवार हैं, पहले भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी को उम्मीद है कि वह इस बार भी अपनी जीत को दोहराएंगे।
आने वाले दिनों में बीजेपी की दूसरी लिस्ट का भी इंतजार रहेगा, जिसमें और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। पार्टी ने इस बार अपने चुनाव प्रचार में डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया का भी खासा इस्तेमाल किया है, जिससे वह राज्य के युवाओं और नए वोटरों तक अपनी पहुंच बना रही है।
Leave a Comment