विश्व

इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला, लेबनान से बनाया निशाना

Published by
WEB DESK

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला हुआ है। इजरायली सेना की ओर से यह जानकारी दी गई है। ड्रोन से बिल्डिंग में विस्फोट किया गया। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि यह हमला हिज्बुल्लाह ने किया है।

इस हमले में बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा सुरक्षित हैं, क्योंकि हमले के समय दोनों आवास पर मौजूद नहीं थे। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इससे पहले आज सुबह इजरायली डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया के जरिये आगाह किया था कि हाइफा और दक्षिणी इजरायल में सायरन बज रहे हैं। बताया जा रहा है कि नेतन्याहू के आवास को लेबनान से ड्रोन के जरिये निशाना बनाया गया। तीन ड्रोन इजरायल पर हमले के लिए भेजे गए थे।

हिज्बुल्लाह ने 55 रॉकेट दागे

आज सुबह हिजबुल्लाह ने हाइफा और उत्तरी इजरायल की ओर लगभग 55 रॉकेट दागे। इससे इस क्षेत्र में इमारतों को नुकसान पहुंचा। इजरायल डिफेंस फोर्स की ओर से बताया गया कि इस वजह से लाखों इजरायलियों को अपना सप्ताहांत आश्रय की तलाश में बिताना पड़ा।

Share
Leave a Comment