आतंकी संगठन हमास का मुखिया (चीफ) और इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार गाजा में मारा गया। इजरायल ने इसकी पुष्टि कर दी है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने इससे पहले सोशल मीडिया के जरिये बताया था कि गाजा में तीन आतंकी मारे गए हैं और इनमें एक याह्या सिनवार भी हो सकता है। इसके कुछ घंटे बाद ही इजरायल ने याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि कर दी। उसके साथ हमास के दो अन्य कमांडर भी मारे गए, जिनके नाम महमूद हमदान और हानी हुमेदान बताए गए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इसकी पुष्टि कर दी।
Eliminated: Yahya Sinwar.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 17, 2024
इजरायल की सेना ने गाजा में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। इसमें हमास का प्रमुख याह्या सिनवार भी मारा गया। शव की सही पहचान के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया गया। ऐसी खबर है कि जिस वह मारा गया उस समय वह जैकेट पहने हुए था और उसमें हथगोले भरे हुए थे। याह्या 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। उसे ढेर किए जाने के बाद उसकी फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं। याह्या का मारा जाना इजरायल की बड़ी सफलता है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने उसके मारे जाने के बाद ट्वीट किया – Eliminated Yahya Sinwar…। इस पूरे घटनाक्रम पर अभी हमास की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ट्वीट किया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ट्वीट किया, “हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई है। यह इजरायल, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया के लिए एक अच्छा दिन है।”
मोसाद ने नहीं, सामान्य से सैनिक ने मार गिराया
हमास और इजरायल के बीच युद्ध करीब एक साल से चल रहा है। याह्या सिनवार इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले का मास्टरमाइंड था। उसकी मौत न तो मोसाद और न ही कमांडो द्वारा हुई। बताया जा रहा है कि महज 9 महीने पहले आईडीएफ में भर्ती हुए सैनिक ने उसे मार गिराया। यह सैनिक इजरायल डिफेंस फोर्स के के इन्फैंट्री कमांडर और कॉम्बैट ट्रेनिंग स्कूल से है। खास बात यह भी है कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद वह इजरायली सेना में भर्ती हुआ था। याह्या सिनवार का पता लगाना बड़ा मुश्किल था, क्योंकि वह कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल नहीं करता था।
टिप्पणियाँ