जम्‍मू एवं कश्‍मीर

बडगाम में CRPF की गाड़ी पलटी, 20 जवान घायल

खैगाम क्रॉसिंग पर हुआ हादसा, 9 की हालत गंभीर। उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताई चिंता। जांच जारी।

Published by
Parul

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आज सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना हई। घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान घायल हो गए। यह हादसा खैगाम क्रॉसिंग के पास हुआ, जब सीआरपीएफ का ट्रक सड़क से फिसलकर एक खाई में गिर गया। रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 20 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़े- बढ़ा भाजपा का जनाधार

दुर्घटना सुबह लगभग 10:30 बजे पखेरपोरा के पास एक पुलिस चौकी के निकट हुई, जहां नहर की पटरी संकरी थी। अचानक ट्रक का पहिया फिसल गया, जिससे वह सीधे नहर की ओर गिर गया। ट्रक में करीब 20 जवान थे, सभी को चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत चरार-ए-शरीफ के नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। इनमें से नौ जवानों की हालात गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए श्री महाराजा हरि सिंह (SMHS) अस्पताल, श्रीनगर भेजा गया है।

ये भी पढ़े- कश्मीर में घुसपैठ के लिए लॉन्चिंग पैड पर करीब 150 आतंकवादी कर रहे इंतजार : आईजी बीएसएफ

दुर्घटना की जांच चल रही है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घायल जवानों की सेहत को लेकर चिंता जताई है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं।
यह घटना पिछले कुछ महीनों में सीआरपीएफ वाहनों से जुड़ी दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले, सितंबर में एक सैन्य ट्रक कटुआ जिले में खाई में गिर गया था। जिसमें एक जवान बलिदान हो गया था और छह अन्य घायल हुए थे।

यह भी बताया जा रहा है कि इस स्थान पर कम से कम पांच बार यहां वाहन खाई में गिर चुके हैं। सुरक्षा के लिए बैरिकेड लगाने की मांग की गई है।

ये भी पढ़े- राजनाथ सिंह ने सेना से कहा- हमेशा तैयार रहें, पड़ोसी मुल्क कभी भी कर सकते हैं हमला

Share
Leave a Comment