विश्व

भारत-कनाडा के संबंधों की क्षति के लिए सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री ट्रूडो जिम्मेदारः विदेश मंत्रालय

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली, (हि.स.)। जांच आयोग के सामने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने आज आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की। इसमें कहा गया है कि ट्रूडो के इस लापरवाह व्यवहार के कारण भारत-कनाडा संबंधों को क्षति पहुंची है। उसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री ट्रूडो जिम्मेदार हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है “आज हमने जो सुना है, वह इस बात की पुष्टि करता है जो हम लगातार कहते आ रहे हैं। कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में कोई भी सबूत पेश नहीं किया। इस लापरवाह व्यवहार के कारण भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी जिम्मेदारी अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो की है।”

ये भी पढ़ें

भारत-कनाडा तनाव: ट्रूडो की विश्वसनीयता पर कनाडाई पत्रकार ने उठाये सवाल

कनाडाई बिजनेसमैन ने जस्टिन ट्रूडो को दिखाया आईना, कहा- भारत के साथ जो किया वो बचकानी हरकत&

Share
Leave a Comment