उत्तराखंड

जहां घूमने जातें हैं विश्वभर के पर्यटक, वहीं थूक वाली चाय बेच रहे थे नौशाद और हसन अली, पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी

Published by
दिनेश मानसेरा

मसूरी । उत्तराखंड के मसूरी में एक चाय के बर्तन में थूकने के विवाद में दो मुस्लिम युवकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक पर्यटक ने चाय स्टॉल पर मौजूद युवकों को इस अमानवीय हरकत करते हुए देखा और उसका वीडियो बना लिया।

पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजेय सिंह ने बताया कि यह घटना 29 सितंबर को मसूरी के लाइब्रेरी चौक के पास हुई। युवक हिमांशु बिश्नोई ने आरोप लगाया कि उन्होंने चाय के स्टॉल पर काम कर रहे नौशाद अली और हसन अली को चाय के बर्तन में थूकते हुए देखा। उन्होंने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया और जब उन्होंने युवकों को इस बारे में टोका, तो दोनों ने उन पर झगड़ा करने का आरोप लगाया और धमकियां दीं।

बिश्नोई ने मसूरी से लौटने के बाद इस घटना की एफआईआर ऑनलाइन दर्ज कराई, जिसकी कॉपी मसूरी थाने में भेजी गई।

पुलिस ने तुरंत इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अन्य मामले की जांच

उधर, इसी तरह का एक अन्य मामला देहरादून से भी सामने आया है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। इस घटना ने चाय के स्टालों पर स्वच्छता और ग्राहक सेवा के मानकों पर चर्चा को जन्म दिया है, और पुलिस ने इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया है।

Share
Leave a Comment

Recent News