गत दिनों कानपुर में विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) के अखिल भारतीय समरसता प्रमुख श्री देवजी भाई रावत ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि सामाजिक समरसता के अंतर्गत आगामी 17 अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती से जुड़े उत्सव बड़ी संख्या में मनाए जाएंगे।
2025 में 7 से 14 जनवरी तक कानपुर प्रांत में सामाजिक समरसता यात्रा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे ही संत शिरोमणि रविदास जयंती (12 फरवरी) के अवसर पर भी बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि सामाजिक समरसता के विचार को जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रांत और जिलों में समरसता टोलियों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें समाज के विभिन्न वर्गों का साथ लेकर छुआछूत जैसी कुरीतियों को दूर करने हेतु व्यापक आयोजन किए जाएंगे।
विहिप के सामाजिक समरसता विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों की सेवा बस्तियों में रहने वाले युवाओं के रोजगार सृजन हेतु ‘जिला रोजगार सृजन केंद्र’ भी स्थापित किए जाएंगे।
टिप्पणियाँ