झारखण्‍ड

51 किलोमीटर की साइकिल रैली

Published by
WEB DESK

गत 1 अक्तूबर को लोहरदगा से चिंगारी गांव (बिशुनपुर) तक 51 किलोमीटर की साइकिल रैली आयोजित हुई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय और गांधी जी की जयंती पर हुई इस रैली में वनवासी समाज के 200 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया।

चिंगारी गांव प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी जतरा टाना भगत की जन्मस्थली है। इस रैली का उद्देश्य था दीनदयाल जी, गांधी जी और जतरा भगत के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना।

रैली से पहले प्रांत संघचालक श्री सच्चिदानंद लाल, वनवासी कल्याण आश्रम के संरक्षक श्री कृपा प्रसाद सिंह, विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण सिंह आदि ने दीनदयाल जी, गांधी जी और जतरा भगत के चित्रों पर माल्यार्पण किया।

Share
Leave a Comment