ओडिशा

भुवनेश्वर में बनेगा पं. दीनदयाल पार्क

Published by
डॉ. समन्वय नंद

गत सितंबर माह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने किया।

उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि प्रख्यात विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सम्मान में ओडिशा सरकार भुवनेश्वर में एक सुंदर पार्क का निर्माण करेगी और उसमें उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

उन्होंने भारतीय संस्कृति, विचारों तथा नवीन आर्थिक अवधारणाओं के प्रसार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीनदयाल जी ने एक मौलिक विचारक के रूप में देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, फिर भी उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार हैं।

उन्होंने कहा कि साम्यवाद और पूंजीवाद के विपरीत पंडित दीनदयाल जी ने भारत के हजारों वर्षके ज्ञान व संस्कृति पर आधारित एक अनूठा दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। पंडित जी का जीवन और कार्य अंत्योदय पर केंद्रित था।

इस अवसर पर राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने दीनदयाल जी को भारत का अद्वितीय राजनीतिज्ञ और प्रख्यात दार्शनिक बताया।

Share
Leave a Comment

Recent News