भारत

नवरात्रि विशेष : कहानी झंडेवालान मंदिर की, नवरात्रि का अर्थ भी जानिये

Published by
Masummba Chaurasia

दिल्ली न केवल राजनीति का केंद्र है बल्कि यहां कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं। कुछ मंदिर तो सैकड़ों वर्षों पुराने हैं। कुछ मंदिर तो पांडवकालीन यानी महाभारत के समय के भी हैं। नवरात्रि में यहां माता के मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रहती है। दिल्ली में ऐसा ही एक प्राचीन मंदिर है झंडेवालान मंदिर।

इसे झंडेवाली माता का भी मंदिर कहा जाता है। आइये जानते हैं मंदिर की कहानी।

Share
Leave a Comment

Recent News