प्रयागराज । अगस्त महीने में प्रयागराज जनपद के अतरसुइया थाना अंतर्गत एक मदरसे में नकली नोट एवं उसे छापने के उपकरण बरामद किए गए थे। इस मुकदमे में अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। इसके आगे की कार्रवाई में पुलिस ने मदरसे के मौलवी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर दरियाबाद स्थित कब्रिस्तान से दो बंडल कागज बरामद किया है। इस मुकदमे के अभियुक्तों से पुलिस ने पांच घंटे तक पूछताछ की।
बता दें कि गत माह प्रयागराज कमिश्नरेट की पुलिस ने मदरसे के मौलवी समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। सुनियोजित तरीके से मौलवी, गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सौ – सौ रूपये के नकली नोट छाप रहा था। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक लाख तीस हजार रुपये के नकली नोट बरामद किया था। मदरसे का मौलवी उड़ीसा का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जनपद के अतरसुइया थाना अंतर्गत नकली नोट की अवैध छपाई की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने छापा मार कर मोहम्मद अफजल और मोहम्मद शाहिद नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया। इन दोनों के कब्जे से सौ – सौ रूपये की दो गड्डियां बरामद हुईं। जांच करने पर यह पता लगा कि वो नकली नोटों की गड्डियां थीं। उसके बाद पुलिस शाहिद और अफजल को थाने ले आई। इन दोनों से पूछताछ के बाद पता लगा कि अतरसुइया थाना अंतर्गत जामिया हबीबिया मस्जिद ए आज़म मदरसे में नकली नोट बनाने का अवैध कारोबार किया जा रहा था। इन दोनों अभियुक्तों के बताए हुए ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारा।
मदरसे में जब छापा मारा गया तब वहां पर लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर, अर्ध निर्मित नोट और 234 पेज बरामद किया गया। मदरसे के अंदर से जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर एवं मदरसे के मौलवी मोहम्मद तफ़्सीरुल आरिफीन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उस समय बताया था कि अभियुक्त 15 हजार रुपये लेकर 45 हजार मूल्य के नकली नोट बाजार में बेच रहे थे। पिछले 3 महीने से यह अवैध कार्य किया जा रहा था।
अफजल और शाहिद प्रयागराज जनपद के करेली थाना क्षेत्र के निवासी हैं। मोहम्मद जाहिर और मौलाना तफ़्सीरुल यह दोनों उड़ीसा राज्य के रहने वाले हैं। पिछले कई वर्षों से मौलवी, प्रयागराज जनपद के अतरसुइया स्थित मदरसे में रह रहा था और प्रयागराज जनपद के खुल्दाबाद और करैली आदि क्षेत्रों में नकली नोट बेचने के धंधे में शामिल था। मौलवी ने पुलिस को बताया कि उसने जाहिर को कमरा किराए पर दिया था। जबकि जाहिर ने पुलिस को बताया कि नकली नोट के धंधे में मौलवी भी शामिल था जो भी कमाई होती थी। उसमे मौलवी का भी हिस्सा रहता था। फिलहाल पुलिस ने मदरसे को सील कर दिया है।
टिप्पणियाँ