तमिलनाडु

कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ NIA ने तमिलनाडु में मारे ताबड़तोड़ छापे, जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

Published by
Kuldeep singh

केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ कदम उठा रहा है। भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का सपना देखते हुए जिहाद को बढ़ावा देने वाले कट्टरपंथी संगठन हिज्ब उत तहरीर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने आज कम से कम तमिलनाडु में कम से कम 11 स्थानों पर रेड की है।

इसे भी पढ़ें: मूत्र और थूक जिहाद के खिलाफ गाजियाबाद में महापंचायत, कट्टरपंथियों के सामाजिक-आर्थिक बहिष्कार की मांग

रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच का कहना है कि हिज्ब उत तहरीर में लोगों को शामिल कराने के लिए तमिलनाडु के रोयापेट्टा के रहने वाले एक पिता-पुत्र ने साजिश के तहत ब्रेनवॉश करने का काम किया था। अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ही पुदुकोट्टई, कन्याकुमारी और तांबरम समेत 11 स्थानों पर ये कार्रवाई की।

इससे पहले मध्य प्रदेश में हिज्ब उत तहरीर से जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हिज्ब उत तहरीर ऐसा इस्लामिक संगठन जो कि भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता है। हिज्ब उत तहरीर की बेवसाइट पर कहा गया है कि अल्लाह को न मानने वाले सिस्टम को खत्म करना है। इस इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन का मुख्यालय लंदन में है, जिसका गठन वर्ष 1952 में येरुशलेम में किया गया था।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: हल्द्वानी होलिका ग्राउंड में भक्त प्रहलाद की मूर्ति तोड़े जाने के बाद तनाव, भड़के हिंदू संगठन 

हिज्ब उत तहरीर क्या है

गौरतलब है कि हिज्ब उत तहरीर इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकी संगठन है, जो कि साजिश के तहत दुनियाभर में लोगों का ब्रेनवाश करता है और फिर उन युवकों को दुनियाभर में जिहाद के लिए तैयार करता है, उन्हें ट्रेनिंग देता है। इतना ही ये आतंकी संगठन जैविक हथियार बनाने की ट्रेनिंग भी देता है। इसके साथ ही ये इस्लामिक कन्वर्जन और लव जिहाद की वारदातों को भी अंजाम देता है।

Share
Leave a Comment

Recent News