गाजियाबाद का जूस में पेशाब मिलाकर बेचने के मामले के बाद अब महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली से एक 20 वर्षीय मुस्लिम फल विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है, जो कि एक प्लास्टिक की थैली में पेशाब करता था और स्वच्छता को दरकिनार कर लोगों को फल बेचता था। आरोपी की पहचान अली खान के तौर पर हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 20 वर्षीय फल विक्रेता अली खान प्लास्टिक थैली में पेशाब करके न सिर्फ स्वच्छता को अनदेखा करता था, बल्कि पेशाब की गई थैली को अपने ठेले पर ही रखता था। हालांकि, उसकी इस घिनौनी करतूत का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो मनपाड़ा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ये घटना निलजे इलाके में हुई। मामले में आरोपी अली खान के खिलाफ BNS की धारा 271, 272 और 296 (अश्लीलता) के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद बवाल मच गया है।
इसे भी पढ़ें: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने भरतपुर में ‘हिरासत में मारपीट’ मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए
गौरतलब है कि इससे पहले इसी तरह की एक अन्य घटना गाजियाबाद में भी हुई थी, जहां आमिर खान नाम का जूस विक्रेता ग्राहकों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था। हालांकि, लोगों ने उसे जमकर पीटा और उसे पुलिस को सौंप दिया। दुकानदार के पास से प्लास्टिक की कैन में एक लीटर यूरिन मिली है। पुलिस ने दुकानदार आमिर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये घटना गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदिरापुरी चौकी की है। यहीं पर ‘खुशी जूस एंड शेक’ नाम से आमिर खान नाम के मुस्लिम व्यक्ति की दुकान थी। शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ, जब कुछ लोग उसकी दुकान पर जूस पीने के लिए पहुंचे। उन्होंने जूस का ऑर्डर किया। ऑर्डर मिलने के बाद आमिर ने जूस बनाया और फिर वो चुपके से उसमें पेशाब मिलाने लगा। लेकिन, उसकी इस हरकत को एक ग्राहक ने देख लिया।
इसे भी पढ़ें: तिरुपति में होगी विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक, प्रसाद में मिलावट की चिंताओं पर होगी चर्चा
फिर तो इसके बाद गुस्साए लोगों ने आमिर को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। हंगामा बढ़ते ही लोग वहां इकट्ठा हो गए। इतने में कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया। मौके पर पहुंची लोनी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को एक कैन में मानव मूत्र मिला। लोगों ने बताया कि आमिर ने भी अपने गुनाह को कबूल करते हुए माफी मांगी।
Leave a Comment