नैनीताल: सुदूर ओखलाकांडा ब्लॉक के खनस्यू थाना क्षेत्र के दरोगा को एसएसपी ने ग्रामीण युवक की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। हिंदू संगठनों ने दरोगा शादिक हुसैन को बर्खास्त करने की मांग करते हुए दो दिन का समय पुलिस प्रशासन को दिया है।
इसे भी पढ़ें: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल : 60 विद्यार्थियों ने NDA लिखित परीक्षा में मारी बाजी, देश का बना शीर्ष स्कूल
जानकारी के अनुसार, मामला नैनीताल जिले के दूरस्थ ब्लॉक ओखलकांडा का है यहां स्थानीय ग्रामीण मनमोहन शर्मा ने क्षेत्र में एक फेरी लगाने वाले युवक से पहचान पत्र आधार कार्ड मांगा। बिना परमिशन के पहुंचा इस फेरीवाले से आधारकार्ड मांगा ही था कि मामला तू-तू, मैं-मैं तक का पहुंचा। इसी बीच वहां दरोगा शादिक हुसैन और एक सिपाही विनोद यादव वहां पहुंच गए। खन्स्यु पुलिस के SI शादिक हुसैन ने अपने एक पुलिस कर्मी विनोद यादव के साथ मनमोहन को थाने ले गए जहां उसकी खूब पिटाई कर दी।
एसआई ने इतना मारा की ममनोहन के पूरे बदन में छाप पड़ गए। मामले की जानकारी आस-पास के लोगों को पड़ी तो पूरे इलाके के लोग थाने पहुंच गए और इस घटना का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।
मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा क्षेत्र के विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी इस विषय पर एसएसपी प्रह्रलाद मीना से बात की, जिसके बाद एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया और तत्काल नैनीताल लाइन में रिपोर्ट करने को कहा।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरिद्वार के ज्वालापुर में अवैध रूप से बन रही मस्जिद के निर्माण को खुद ही ध्वस्त किया
वहीं अब ग्रामीण आरोपी दारोगा और आरोपी कॉस्टेबल को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं, साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। स्थानीय लोगों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 2 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे और खन्स्यु थाने में धरना देंगे।
टिप्पणियाँ