बडगाम । मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके के पास ब्रेल गांव में शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के एक जवान की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य जवान घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस का चालक ब्रेल गांव के पास नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी।
इस दुर्घटना में एक जवान की मौके पर ही बलिदान हो गया, जबकि 28 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस की बचाव टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। खबर लिखे जाने तक बचाव अभियान जारी था, और कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्गम इलाकों में सेना के काफिलों की चुनौतियां
सेना के काफिलों को अक्सर कश्मीर के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों से गुजरना पड़ता है, जहां प्राकृतिक कारणों से दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं। हालांकि, इन इलाकों में आतंकवादी संगठनों द्वारा सेना के काफिलों को निशाना बनाने की भी कई साजिशें सामने आई हैं। पत्थरबाजी, रास्तों को अवरुद्ध करना और भारी वाहनों का गलत इस्तेमाल करके दुर्घटनाओं को अंजाम देने की कोशिशें होती रही हैं।
आतंकी साजिशों से निपटने के प्रयास
भारतीय सेना ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। सड़कों पर नियमित जांच, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी, और आईईडी निरोधक दस्तों की तैनाती जैसी सावधानियों को बढ़ाया गया है। इसके अलावा, सेना ने ड्रोन और निगरानी उपकरणों का भी इस्तेमाल बढ़ाया है, ताकि समय रहते किसी भी साजिश का पता लगाया जा सके और तुरंत कार्रवाई की जा सके।
कश्मीर में सेना के खिलाफ ऐसी साजिशें आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों की रणनीति का हिस्सा हैं, लेकिन सेना की सतर्कता और आधुनिक सुरक्षा उपायों के चलते इन प्रयासों को अक्सर विफल कर दिया जाता है।
Leave a Comment