भारत

तिरुपति बालाजी प्रसादम में चर्बी की मिलावट : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट

Published by
SHIVAM DIXIT

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में कथित पशु चर्बी और अन्य तामसिक पदार्थों की मिलावट के मामले में आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की है। शुक्रवार को मीडिया द्वारा इस मामले पर सवाल पूछे जाने पर नड्डा ने कहा कि उन्हें डिजिटल मीडिया के माध्यम से इस विवाद के बारे में जानकारी मिली है, जिसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से इस पर विस्तृत जानकारी मांगी है।

जेपी नड्डा ने कहा, “डिजिटल मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में पशु चर्बी और अन्य अवांछनीय पदार्थों की मिलावट का आरोप है। इस संबंध में हमने आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की है और साथ ही मिलावट की पुष्टि करने वाली लैब जांच रिपोर्ट भी मांगी है।” नड्डा ने आगे कहा कि स्थानीय फूड रेगुलेटर से भी इस मामले में रिपोर्ट की मांग की गई है।

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और यदि आरोपों की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नड्डा ने कहा- “यह एक गंभीर मामला है और हमारी सरकार इसे पूरी गंभीरता से ले रही है। अगर मिलावट के आरोप सही साबित होते हैं, तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा”।

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में पशु चर्बी की मिलावट के आरोपों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, और इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है और रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share
Leave a Comment
Published by
SHIVAM DIXIT

Recent News