अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) में एक नया राजनीतिक अध्याय शुरू हो गया है। पार्टी ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुना है और वे जल्द ही दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही आतिशी को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है – उपराज्यपाल (LG) और दिल्ली सरकार के बीच बढ़ते तनाव।
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाकों का दौरा किया और वहां की खराब स्थिति को उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। LG ने अपने ट्वीट्स में मुंडका, नांगलोई, रानीखेड़ा, कराला, कंझावला और रोहतक रोड जैसे इलाकों की तस्वीरें साझा कीं, जहां गड्ढों से भरी सड़कें, सीवर का गंदा पानी और कचरे के ढेर नजर आ रहे थे।
LG ने ट्वीट करते हुए लिखा- ओवरफ्लो नालियां, सड़ता कचरा, बैकफ्लो सीवर लाइनें, और घुटनों तक सीवर में मिला बदबूदार पानी। लोग जहरीले कीड़ों और मच्छरों के बीच नर्क से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं।” उन्होंने दिल्ली सरकार और पीडब्ल्यूडी की लापरवाही को इसका जिम्मेदार ठहराया और इसे “अक्षम्य” बताया।
उन्होंने कई बार अधिकारियों से अनुरोध किया था कि वे इन उपेक्षित क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करें, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। LG ने साफ तौर पर कहा कि यह स्थिति बर्दाश्त के बाहर है और सरकार को इसे तत्काल ठीक करना चाहिए।
इन सभी क्षेत्रों के विकास और समस्याओं को हल करने के लिए अधिकारियों के नाम और फोन नंबर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अब राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आतिशी मुख्यमंत्री बनने के बाद इन समस्याओं पर जल्द ध्यान देंगी।
टिप्पणियाँ