CPM नेता पी जयराजन ने लिखी एक किताब, केरल में ISIS के प्रभाव को स्वीकारा, पॉलिटिकल इस्लाम पर भी ध्यान देने की मांग

Published by
WEB DESK

अक्सर ये देखा जाता रहा है कि वामपंथी इस्लामवादियों को खुश रखने के लिए हिन्दुओं के खिलाफ नफरत फैलाने का काम करते हैं। लेकिन, जब कोई कथित इंटेलेक्चुअल किताब लिखता है, तो कुछ न कुछ ऐसा ब्लंडर करने की कोशिश करता है, ताकि उसकी पब्लिसिटी हो सके। इसी क्रम में वामपंथी (CPM) के नेता पी जयराजन ने भी अपनी किताब के जरिए पॉलिटिकल इस्लाम को लेकर लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।

पी जयराजन ने कहा कि केरल में पॉलिटिकल इस्लाम पर ध्यान देने की आवश्यकता है। केरल से कुछ युवा इस्लामिक स्टेट (IS), लश्कर ए तैयबा (LeT) जैसे आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं। सीपीएम की स्टेट कमेटी के सदस्य पी जयराजन कन्नूर के प्रभावशाली नेता हैं।

सीपीएम नेता का मानना है कि पॉलिटिकल इस्लाम दुनिया के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। मार्क्सवादी नेता ने कहा कि केरल में जमात-ए इस्लामी, पॉपुलर फ्रंट जैसे राजनीतिक इस्लामी संगठन उसी खतरनाक विचारधारा द्वारा बनाए गए हैं।

सीपीएम नेता का मानना है कि सुन्नी संगठनों ने राजनीतिक इस्लाम की विचारधारा का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हालांकि, सीपीएम नेता का कहना है कि कुछ युवा भटक गए हैं, जो कि इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए हैं। ये युवा अफगानिस्तान, सीरिया चले गए हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या है पितृपक्ष, कैसे किया जाता है तर्पण, क्यों है हिंदू धर्म में इतना महत्व

Share
Leave a Comment