नई दिल्ली । लेबनान में हिजबुल्लाह से जुड़े मेंबर्स के पेजर में सीरियल ब्लास्ट होने की खबर ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। अरब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन ब्लास्ट्स में हिजबुल्लाह के 2700 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें ईरान के राजदूत भी शामिल बताए जा रहे हैं। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अरब मीडिया की रिपोर्ट्स में इस हमले के पीछे इजराइली हैकिंग का दावा किया जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीरिया में मौजूद हिजबुल्लाह प्रमुख को भी इस हमले में निशाना बनाया गया है।
हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है, और इस घटना के बाद तनाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि इस हमले का मकसद हिजबुल्लाह के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाना था, इस ब्लास्ट से हिजबुल्लाह को भारी नुकसान हुआ है।
टिप्पणियाँ