भारत

आयुष बनकर मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती को फंसाया, जबरन कन्वर्जन कराकर नाम बदला, कई साल किया शोषण

दिल्ली की पीड़िता ने मुजफ्फरनगर पुलिस को सुनाई आपबीती, हाथ में कलावा बांधकर रहता था नौजवान, आतंकित कर रखवाता था रोजा

Published by
अनुरोध भारद्वाज

मुजफ्फरनगर। दिल्ली की युवती को लव जिहाद में फंसाकर मुजफ्फरनगर में जबरन कन्वर्जन कराए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हाथ में कलावा बांधकर साथ रहने वाला मुस्लिम निकला। अश्लील वीडियो बनाकर वह लंबे समय युवती का शोषण करता रहा। उसे आतंकित कर कलमा पढ़वाया और रोजे रखवाए। शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। घटना से हिन्दू संगठन गुस्से में हैं और जिहादी युवक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पीड़ित युवती दिल्ली की रहने वाली है। उसकी शादी रोहतक में हुई थी। पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता था, जिसकी वजह से वह मायके में आकर रहने लगी थी। उसने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था और कानूनी लड़ाई लड़ रही थी। इस बीच 2021 में उसकी मुलाकात मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा बुढ़ाना में काजीवाड़ा के रहने वाले युवक से हुई। उसने अपना नाम आयुष बताया। युवक अपने हाथ में कलावा बांधता था और खुद को हिन्दू बताता था।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह मुजफ्फरनगर के युवक की बातों में आकर उसके बुने जाल में फंसती चली गई। लिव इन में रहते हुए युवक ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए और उसको ब्लैकमेल करने लगा। आयुष नाम बताने वाला युवक मुस्लिम है, जब यह बात पता लगी तो उसने विरोध में आवाज उठाई। युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका मुंह बंद कर दिया।

युवक उसको बुढ़ाना कस्बे ले आया और उसका जबरन इस्लामिक कन्वर्जन करा दिया। उसका नाम बदल दिया गया। उसे डराकर कलमला पढ़ाया गया और रोजे रखवाए गए। गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया गया। उसकी जिंदगी नरक बना दी गई थी। पीड़ित युवती ने किसी तरह मदद के लिए हिन्दूवादी नेता संजय अरोरा से संपर्क किया तो वे उसे लेकर थाने पहुंचे। पीड़िता ने कार्रवाई के लिए मुजफ्फरनगर के महिला थाने में शिकायत की है। लव जिहाद और कन्वर्जन का मामला सामने आते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

Share
Leave a Comment