दिल्ली

2017 के नीट टॉपर नवदीप ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

Published by
Parul

नई दिल्ली: रविवार सुबह नीट परिक्षा के टॉपर रह चुके नवदीप सिंह का शव पारसी अंजुम स्थित उनके कमरे से बरामद हुआ। नवदीप पंजाब के मुक्तसर जिले का निवासी था। वह दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी में पीजी की पढ़ाई कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, नवदीप के पिता के कई बार फोन करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होनें नवदीप के दोस्त को जाकर कमरे पर देखने के लिए कहा। दोस्त के अनुसार जब वह पहुंचा तो कमरा अन्दर से बन्द था। अन्य लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में नवदीप का शव पंखे से लटका हुआ मिला।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालाकि घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले कि जाँच जारी है।

जून 2017 में नवदीप ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की थी। इंटरमीडिएट में भी उसे 88 प्रतिशत अंक मिले थे। नवदीप के पिता सरकारी सीनियर सेकंड्री स्कूल में प्रिंसिपल हैं। उन्होंने बताया कि मैं फिजिक्स का अध्यापक हूं। इसलिए मेरे बेटे का रुझान भी साइंस की तरफ था। वह डॉक्टर बनना चाहता था।

मौलाना आजाद मेडिकल के डाक्टरों ने भी नवदीप की मौत पर दुख जताया। शनिवार शाम को नवदीप ने अपने एक दोस्त गोपाल से बात का थी। गोपाल ने बताया की नवदीप ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे उसके ऐसे कदम उठाने का कारण पता चल सके।

ये भी पढ़े- IIT गुवाहटी में साल में चौथी मौत, गुस्साए छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के इस्तीफे की माँग की

 

Share
Leave a Comment