बहुत से बच्चे जन्म से ही मूक-बधिर होते हैं। यदि ऐसे बच्चों की चिकित्सा समय पर हो जाए तो वे ठीक से बोल सकते हैं, लेकिन इसका इलाज बहुत महंगा होता है।
अधिकांश परिवार ऐसे बच्चों का इलाज नहीं करा पाते। गरीब परिवार में जन्मा मूक- बधिर बच्चा जीवन भर इस बीमारी के साथ जीता है। ऐसे वंचित-उपेक्षित परिवारों के कुछ बच्चों को सुनने-बोलने की शक्ति देने के लिए सेवा भारती, दिल्ली ने वाणी नाम से एक अभियान शुरू किया है।
इसके लिए सेवा भारती ने मैक्स अस्पताल (साकेत) के ई.एन.टी. विभाग के साथ मिलकर एक अच्छी पहल की है। इसके अंतर्गत ई.एन.टी. विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय सचदेव के नेतृत्व में स्थान-स्थान पर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे और ऐसे बच्चों की पहचान की जाएगी। इसके बाद समाज के सहयोग से इन बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ