विश्व

डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी बार हत्या की कोशिश, एलन मस्क बोले-आखिर ट्रंप ही क्यों, हैरिस या बाइडेन क्यों नहीं?

Published by
Kuldeep singh

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी बार हत्या की कोशिशों के बाद अब अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए सवाल किया है। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर बार-बार ट्रंप पर जानलेवा हमले ही क्यों हो रहे हैं?

इसे भी पढ़ें: Bangladesh: शेख हसीना सरकार के पूर्व मंत्रियों को किया जा रहा टार्गेट, फिरहाद हकीम के बाद महबूब अली किए गए गिरफ्तार

मस्क का तर्क है कि जानलेवा हमले जो बाइडेन या फिर कमला हैरिस की हत्या की कोशिश क्यों नहीं हो रही है? दरअसल, सोशल मीडिया साइट एक्स पर एलन मस्क एक यूजर की पोस्ट पर रिप्लाई दे रहे थे। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने के मामले की जांच कर रही एफबीआई को पता चला है कि पूर्व राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला करने वाला यूक्रेन का समर्थक है और वो वर्तमान राष्ट्रपति जो जो बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेट का समर्थक है। पता चला है कि उसका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल जनवरी माह में भी अमेरिका के पेंसिलवेनिया में प्रचार के दौरान पूर्व राष्ट्रपति और रपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पर गोली चलाई गई थी। उन्होंने अपनी स्पीच शुरू ही की थी कि एक गोली अचानक से उनके बाएं कान को चीरते हुए निकल गई।

हत्या की कोशिश पर डोनाल्ड ट्रंप ने भी एक बयान जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था, “मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में जा लगी। मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि मैंने एक तेज़ आवाज़ सुनी, गोलियाँ चलीं और तुरंत महसूस किया कि गोली त्वचा को चीरती हुई निकल गई। बहुत ज़्यादा खून बह रहा था, इसलिए मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा था।” ट्रंप ने आगे कहा कि ये विश्वास करने लायक नहीं है कि हमारे देश में भी इस तरह की घटना हो सकती है। फिलहाल, पूर्व राष्ट्रपति पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh:शेख हसीना के पूर्व मंत्री फरहाद हुसैन गिरफ्तार, बीएनपी की सरकार ने लगाया हत्या का आरोप

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में इसी साल नवंबर के माह में आम चुनाव होने जा रहे हैं।

Share
Leave a Comment