अपमान! इस बात का अहसास पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हो रहा है। कोलकाता रेप केस की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों द्वारा सीएम के साथ बैठक नहीं करने पर वो आहत महसूस कर रही हैं। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि आप लोग मेरा इस तरह मेरा अपमान क्यों कर रहे हैं? कृपया मेरा इस तरह से अपमान नहीं करें।
उन्होंने कहा कि इससे पहले मैं तीन मौकों पर आपका (प्रदर्शनकारी) इंतजार कर रही थी, लेकिन आप लोग नहीं आए। सीएम ने कहा कि मैं आप सभी से कैबिनेट के अंदर आकर बैठक में शामिल होने का अनुरोध करती हूं।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: कानपुर, अजमेर के बाद सिलीगुड़ी में रेलवे ट्रैक पर रखी लोहे की चादर, तीन गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि कोलकाता रेप केस की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीटिंग करके इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहती है। लेकिन, प्रदर्शनकारी डॉक्टर चाहते हैं कि जब भी मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक हो तो उस बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग की जाए। हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार इस बात के लिए सहमत नहीं है। सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि चूंकि ये मामला अभी अदालत में है, इसलिए हम लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति नहीं दे सकते हैं। उनका कहना है कि हम इतना कर सकते हैं कि बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग करूंगी और सुप्रीम कोर्ट की इजाजत मिलने के बाद आपको इसकी एक कॉपी उपलब्ध करा दूंगी।
इसे भी पढ़ें: China की आने वाली है मुसीबत! Japan के भावी पीएम एशिया के ‘NATO’ से कम्युनिस्ट ड्रैगन को देंगे कड़ा जवाब
डॉक्टरों का आरोप है कि हमें लाइव स्ट्रीमिंग करने की अनुमति नहीं दी गई। जब हमने मुख्यमंत्री से बाहर आकर बातचीत करने की मांग की, तो हमें कहा गया कि बैठक के दौरान ही बात करें। हमने आपस में चर्चा की और लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो रिकॉर्डिंग के बिना बैठक में शामिल होने पर सहमत हुए। लेकिन, राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि अब देर हो चुकी है। बाद में बैठक करेंगे। ये बात राज्य सरकार की असली मंशा को दर्शाती है।
टिप्पणियाँ