नई दिल्ली । भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 1984 में 7 आतंकियों द्वारा हाईजैक किए गए इंडियन एयरलाइंस के IC421 विमान में उनके पिता, के. सुब्रमण्यम, भी सवार थे। जयशंकर ने कहा कि उस समय वे एक युवा अधिकारी के रूप में इस घटना से निपटने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस स्थिति की जटिलता यह थी कि उनके पिता भी उस विमान में थे।
जयशंकर ने कहा, “उस वक्त मैं न सिर्फ इससे निपटने वाली टीम का हिस्सा था, बल्कि उन परिवार के सदस्यों में से भी था, जो सरकार पर दबाव बना रहे थे। यह मेरे जीवन का एक कठिन दौर था, जहां एक तरफ मुझे अपने पिता की चिंता थी और दूसरी तरफ अपने कर्तव्यों का पालन करना था।”
बता दें कि IC421 विमान को हाईजैक कर लिया गया था और यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्कालीन भारतीय सरकार को त्वरित कदम उठाने पड़े थे। जयशंकर का इस स्थिति में दोहरी भूमिका निभाना एक भावनात्मक और पेशेवर चुनौती थी।
इस घटना के 40 साल बाद जयशंकर ने यह व्यक्तिगत अनुभव साझा किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनके जीवन और करियर में इस घटना का क्या महत्व रहा है।
टिप्पणियाँ