खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब का प्रमुख व खडूर साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घरों में शुक्रवार सुबह एनआईए की टीम ने दबिश दी। एनआईए की टीम ने अमृतपाल सिंह के चाचा प्रगट सिंह के घर में छापामारी करके चाची को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की। टीम ने काफी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
इसे भी पढ़ें: खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा ने ली चंडीगढ़ बम विस्फोट की जिम्मेदारी
टीम की ओर से अमृतपाल सिंह के जीजा के घर में भी छापामारी की गई है, वहां से भी काफी दस्तावेजों को एनआईए की टीम ने अपने कब्जे में लिया है।
इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ से अधिक का एमडी ड्रग्स किया जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
पटियाला-मोगा में भी रेड
इसके अलावा पटियाला में भी सांसद अमृतपाल के एक नजदीकी जितेंदर सिंह के घर पर एनआईए की टीम ने दबिश दी है। टीम ने यहां से कुछ मोबाइल कब्जे में लिए हैं। वहीं मोगा के बाघापुराना के गांव समालसर में एनआईए की रेड हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मखन सिंह मुसाफिर कविशर के घर में शुक्रवार सुबह एनआईए की टीम ने रेड की है। विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर की राजनीति में पर्वत तक के नाम बदलने का षड्यंत्र? शंकराचार्य पहाड़ी को तख्त ए सुलेमान, हरि पर्वत को कोही मारन
टिप्पणियाँ