उत्तराखंड

उत्तराखंड: भारी बारिश, सड़कें बंद, केदारनाथ यात्रा प्रभावित, दस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

लगातार बारिश  होने से नदियां एक बार फिर से उफान पर है और खतरे के निशान के आसपास बह रही है।

Published by
दिनेश मानसेरा

देहरादून: भारी बारिश, भूस्खलन के चलते उत्तराखंड के 14 स्टेट हाईवे और एक नेशनल हाईवे बंद है, मौसम के हालात को देखते हुए सोन प्रयाग ने केदारनाथ यात्रियों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी रेलवे जमीन अतिक्रमण मामले में पात्र लोगों के लिए धामी सरकार को पुनर्वास प्रस्ताव लाने को कहा 

उत्तराखंड ने पिछले चौबीस घंटों से भारी बारिश हो रही है और अगले चौबीस घंटे भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, टिहरी उत्तरकाशी और चमोली में भी बारिश रहेगी। किंतु हल्की रहेगी ऐसा मौसम विभाग ने बताया हैं। सोनप्रयाग से आगे पहाड़ियां दरकने के भय से करीब तीन हजार यात्रियों को केदारनाथ जाने से रोक दिया गया है। दो दिन पहले यात्रा मार्ग में भूस्खलन होने से चार लोगों की मृत्यु हो गई थी।

लगातार बारिश  होने से नदियां एक बार फिर से उफान पर है और खतरे के निशान के आसपास बह रही है। जिस कारण यूपी में बाढ़ का एलर्ट घोषित कर दिया है। बारिश के कहर से जगह-जगह भूस्खलन होने की खबर है पीडब्ल्यूडी एसडीआरएफ हालात सामान्य करने में लगा हुआ है, ताकि सड़कें खुल सके और जरूरी सामान की सप्लाई सुचारू हो सके।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: छात्रा से छेड़छाड़ मामले के बाद पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन, 134 संदिग्ध धरे, एसएसपी खुद घूमे गली-गली

लगातार बारिश की वजह से मौसम भी ठंडा हो चुका है राजधानी देहरादून ने तापमान 7 डिग्री तक गिर गया है, मौसम विभाग ने ऊपरी हिमालय की चोटियों पर इस मौसम के पहले हिमपात के होने जा अंदेशा भी जताया है।

Share
Leave a Comment

Recent News