रक्षा

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! भारतीय ट्रेनों में लगेंगे AI कैमरे

रेलवे ट्रेक की सुरक्षा बढ़ाने को किये जायेंगे 75 लाख एआई कैमरे इंस्टॉल

Published by
Parul

नई दिल्ली: केन्द्र की ओर से रेलवे ट्रेक की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम लिया गया है। ट्रेनों  सुरक्षा के लिए भारतीय रेल जल्द ही ट्रेनों में एआई कैमरे लगाने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि ट्रेनों में 75 लाख एआई कैमरे इंस्टॉल किये जाएंगे। कैमरे ट्रेन के इंजन और गार्ड कोच के अगले-पिछले हिस्सों, दोनों किनारों और कैटल गार्ड पर लगाये जाएंगे।

रेल मंत्री ने कहा कि कैमरे लगाने का कार्य तीन महीने के भीतर शुरू किया जायेगा। कैमरों में रिकॉर्ड होने वाले वीडियों को संभालने के लिए एक डेटा सेंटर भी बनाया जायेगा। ये कैमरे रेलवे ट्रेक पर कोई भी संदिग्ध वस्तु होने पर ड्राइवर को आपातकालीन ब्रेक लगाने के लिए अलर्ट कर देंगे।

इन कैमरों की लागत 15,000 करोड़ होगी। जिसमें 40,000 कोच, 14,000 लोकोमोटिव और 6,000 ईएमयू में कैमरे इंस्टॉल किये जाएंगे।

अश्विनी वैष्णव का यह बयान उस समय आया है जब कई शहरों से ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिशों की खबरें आ रहीं है। वैष्णव ने इस मामले को बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन विभिन्न राज्यों के पुलिस प्रमुख से संपर्क करके पटरियों की सुरक्षा को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

ये भी पढ़े-महाराष्ट्र: अब सोलापुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश, ट्रैक पर रखा था सीमेंट का ब्लॉक

ये भी पढ़े-Rajasthan: अजमेर में ट्रेन पलटाने की फिर साजिश, 17 दिन में तीसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश

ये भी पढ़े-ट्रेन पलटाने की साजिश बेनकाब : रेलवे ट्रैक पर रखा गया विस्फोटक गैस का सिलेंडर, धमाका सुनकर ड्राइवर ने लगाए ब्रेक

Share
Leave a Comment