नई दिल्ली: विपक्ष के नेता राहुल गाँधी अपने विवादित बयानों के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं। राहुल गाँधी अभी अमेरिका दौरे पर गये हुए हैं। जहाँ उन्होंने कई बयान दिये। राहुल गाँधी ने भारत में सिखों के अस्तित्व को खतरा बताते हुए एक विवादित टिप्पणी की।
अमेरिका के वर्जीनिया में भाषण के दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि यह लड़ाई किस बारे में है। यह राजनीती के बारे में नहीं है, जो सतही है। यह लड़ाई इस बारे में है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की इजाजत है….या क्या एक सिख गुरुद्वारे में जा सकता है। यह लड़ाई इस बारे में है और सिर्फ सिखों के लिये नहीं है बल्कि सभी धर्मों के लिये है। राहुल गांधी के इस बयान का भारत में कड़ा विरोध हो रहा है।
वहीं, राहुल के इस बयान से खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू खुश हुआ है। पन्नू ने कहा कि भारत में सिखों के अस्तित्व को खतरे पर राहुल गाँधी का यह बयान साहसिक है। उनका बयान साबित करता है कि सिख फॉर जस्टिस की अलग स्वतंत्र सिख राज्य (खालिस्तान) की माँग सही है।
पन्नू की इस प्रतिक्रिया ने राहुल गाँधी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। आज इस मामले में कर्नाटक के बीजेपी राज्य अध्यक्ष बी. एस. येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों से सिखों को हाशिए पर धकेलने का काम किया है, जिससे अलगाववादी भावनाएं बढ़ी हैं। येदियुरप्पा ने राहुल गांधी के हालिया कार्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिख समुदाय को अलग-थलग किया है और उनके मुद्दों का राजनीतिक लाभ उठाया है।
Rahul Gandhi’s recent remarks on Sikhs during his US visit, now backed by Ilhan Omar and the banned group 'Sikhs For Justice,' highlight how Congress is willing to compromise national security for political gain. This dangerous trend reflects a broader history where Congress has… pic.twitter.com/IV92SbUS76
— Vijayendra Yediyurappa (@BYVijayendra) September 11, 2024
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के द्वारा बार-बार की जाने वाली यह हरकतें दर्शाती है कि वे राजनीतिक शक्ति के लिए भारत की अखंडता को खतरे में डालने के लिए तैयार हैं। भारतीयों को एकजुट होकर ऐसे नेतृत्व को अस्वीकार करना चाहिए जो राष्ट्रीय सुरक्षा और जनता की भलाई को राजनीति के लिए त्याग देता हो।’
This is unprecedented. Sikhs For Justice, the banned Khalistan terror group, has backed Rahul Gandhi’s mis-informed comments on the Sikh community, in the US.
After Ilhan Omar, this is yet another instance of Congress in cahoots with anti-India forces.
Congress and Rahul Gandhi… pic.twitter.com/vOQr0dgn6z
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 11, 2024
बीजेपी के मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे भारत के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘इल्हान उमर के बाद यह एक और बार है जब कांग्रेस भारत विरोधी ताकतों के साथ है।’
ये भी पढ़े-‘आरक्षण खत्म करने की बात करना कांग्रेस की असली सोच’, अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला
ये भी पढ़े- राहुल गांधी ‘पप्पू’ नहीं हैं ! कांग्रेस के ‘अंकल सैम’ ने आखिर ऐसा क्यों दिया बयान ?
ये भी पढ़े-राहुल गांधी के बयान पर मायावती का पलटवार, कांग्रेस की नाटकबाजी से सचेत रहें लोग
टिप्पणियाँ