अमित शाह
नई दिल्ली: केन्द्रिय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को राहुल गांधी के आरक्षण संबंधी बयान को राष्ट्र विरोधी करार दिया। गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्र विरोधी बयान देना राहुल गांधी और कांग्रेस की आदत बन गई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर गये हुए हैं। इस दौरान जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत के दौरान आरक्षण पर पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने पर तभी विचार करेंगे जब भारत एक निष्पक्ष देश बन जायेगा। भारत अभी ऐसा देश नहीं है। अगर आर्थिक आंकड़ों पर नजर डालें तो वनवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे, दलितों को 5 रुपये और ओबीसी को भी इतनी ही रकम मिलती है।’ उन्होंने कहा कि इन वर्गों को भागीदारी नहीं मिल रही है।
राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी यानी ओबीसी, दलित और वनवासी वर्ग का देश में उचित प्रतिनिधित्व नहीं है।
अमित शाह ने राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान ने एक बार फिर कांग्रेस के आरक्षण विरोधी चेहरे को सामने लाया है।
अमित शाह ने कहा, “मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक बीजेपी है, न तो कोई आरक्षण खत्म कर सकता है और न ही देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर सकता है।”
अमित शाह ने राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों को लेकर उन पर आरोप लगाया कि वह हमेशा उन ताकतों के साथ खड़े रहते हैं, जो देश को बांटने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा कि गांधी के जो विचार उनके मन में थे वह अब शब्दों के रूप में बाहर आ गए हैं।
अमित शाह ने राहुल गांधी को देश विरोधी बताते हुए सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि चाहें वह जम्मू-कश्मीर में JNKC का राष्ट्र विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या विदेशी मंचों पर भारत के खिलाफ बयान देना। राहुल गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
ये भी पढ़े-राहुल गांधी के बयान पर मायावती का पलटवार, कांग्रेस की नाटकबाजी से सचेत रहें लोग
Leave a Comment