उत्तर प्रदेश

गोमतीनगर कन्वर्जन में मौलाना कलीम सिद्दीकी दोषी करार, विदेशों से होती है मुसलमान बनाने को फंडिंग

मौलाना के साथ उसका ड्राइवर सलीम को दोषी करार

Published by
SHIVAM DIXIT

गोमतीनगर के कन्वर्जन मामले में मौलाना कलीम सिद्दीकी को दोषी करार दिया गया है। मौलाना कलीम सिद्दीकी, जो फुलत का निवासी है, पर आरोप है कि उसने चरथावल के अमित प्रजापति का नाम बदलकर अब्दुल्ला रखा और उसे चार लाख रुपये दिए, जिससे उसने एक प्लॉट खरीदा।

मौलाना कलीम सिद्दीकी और उसके ड्राइवर सलीम को दोषी ठहराया गया है, जबकि इदरीश को कोर्ट से स्टे मिला है। सितंबर 2021 में, मेरठ से फुलत लौटते समय एटीएस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 2023 में मौलाना की जमानत हुई थी, लेकिन दोष सिद्ध होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया।

एटीएस की जांच में मौलाना के विदेशों से भी तार जुड़े होने का खुलासा हुआ है। उमर गौतम, जो कि फुलत के कलीम सिद्दीकी से पहले पकड़ा गया था, के लिंक भी मौलाना कलीम सिद्दीकी से मिले थे। एटीएस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि मौलाना के बैंक खातों में विदेशों से करोड़ों रुपये की फंडिंग हुई है। इस मामले की जांच जारी है।

Share
Leave a Comment