देहरादून। पलटन बाजार में जूते की दुकान में छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पूरे पलटन बाजार में बाहरी राज्यों से आए लोगों का सत्यापन अभियान चलाया गया और 134 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
एसएसपी अजय सिंह खुद बाजार में और गली-गली घूमे। उन्होंने दुकानों के कर्मचारियों के साथ-साथ सड़कों पर ठेला और फेरी लगाने वालों के पता के सत्यापन का काम संभाला। अपनी पुलिस टीम के साथ उन्होंने बाहरी राज्यों से आए लोगों के साथ पूछताछ की। पुलिस की टीम को देखते ही कुछ युवक काम छोड़कर भागते नजर आए, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया और थाने ले गए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बिना सत्यापन के यहां रहने वालों को उनके घर का रास्ता दिखा दिया गया है। जब वे यहां अपने दस्तावेज सत्यापित करके लायेंगे तभी उन्हें काम करने की इजाजत दी जाएगी। देहरादून जिले में हर गांव में सत्यापन का अभियान जारी है। सैकड़ों लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है। एसएसपी ने पलटन बाजार में बड़ी संख्या में महिला पुलिस की भी तैनाती कर दी है ताकि महिलाओ को यहां सुरक्षा का अनुभव हो सके।
टिप्पणियाँ