उत्तराखंड

उत्तराखंड: केदारघाटी के गांवों में लगे बोर्ड, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध

Published by
दिनेश मानसेरा

रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी क्षेत्र के कई ग्रामों में ऐसे बोर्ड लगे देखे गए हैं, जिनमें बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश को प्रतिबंधित किए जाने के संदेश लिखे गए हैं। केदारघाटी के न्यालसु ग्राम के बाहर लगे बोर्ड में ये लिखा है कोई भी बाहरी व्यक्ति ग्राम सभा के भीतर आया तो उससे 5 हजार रु अर्थदंड वसूला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: घर वापसी: इस्लामिक कट्टरता से आहत कर्नाटक के नूर मोहम्मद समेत 9 लोगों ने उत्तराखंड में अपनाया सनातन धर्म

जानकारी के मुताबिक, ऐसे बोर्ड कई ग्राम सभाओं के बाहर लगे हुए हैं। बताया गया है कि चमोली में नंदाघाट और पिछले साल पुरेला में लव जिहाद की घटनाएं और नाबालिग लड़कियों को मुस्लिम लड़कों द्वारा बहला फुसला कर लेजाने के मामले होने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है और वे किसी भीं सूरत में बाहरी लोगों का गांवों में घुसने नहीं देना चाहते।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: मां नंदा का प्रिय पुष्प ब्रह्म कमल! हिमालय परिक्षेत्र में खूब खिला देव पुष्प ब्रम्हकमल

इस मामले में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने आपत्ति भी उठाई है और कहा है कि यहां नफरत नहीं फैलाई जानी चाहिए। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि बोर्ड ने कहीं धर्म विशेष का उल्लेख नहीं किया गया है। ये चेतवानी बोर्ड सभी के लिए है। बाहरी लोग जो भी आयेंगे तो उन्हे ग्राम प्रधान से अनुमति लेने में कोई  ऐतराज नहीं होना चाहिए और कोई ऐसा नहीं करता है तो उससे 5 हजार रु तक अर्थ दंड वसूला जाएगा।

 

Share
Leave a Comment