हल्द्वानी (उत्तराखंड ब्यूरो) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी में देश और समाज को संगठित करने के महत्व पर जोर दिया गया। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य समाज संगठन और शक्ति जागरण के कार्य में आरएसएस के योगदान को रेखांकित करना था।
गोष्ठी में संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी ने अपना उद्बोधन दिया और अहिल्याबाई होलकर के जीवन से प्रेरणा लेकर ‘राष्ट्र प्रथम’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा, “देश की व्यवस्था बिना धर्म के नहीं चल पाई है। अहिल्याबाई ने धर्मनिष्ठ होकर जिस प्रकार से अपने राज्य का संचालन किया, वह सभी के लिए अनुकरणीय है।”
प्रदीप जोशी ने यह भी कहा कि भारत में हर घर में अहिल्याबाई जैसी बेटियां जन्म लें, जो राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 299वीं जयंती वर्ष पर देशभर में उनके जीवन के संदेश के माध्यम से शक्ति जागरण के कार्य को आगे बढ़ाने की बात कही।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत संघचालक बहादुर सिंह बिष्ट, जिला संघचालक डॉ. निलांबर भट्ट, नगर संघचालक विवेक और कार्यक्रम अध्यक्ष विनीता शाही ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। हरगोविंद सुयाल विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
गोष्ठी में हल्द्वानी के विभिन्न सामाजिक संगठनों के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ