ग्वालियर । अब जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ है। सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म से करीब 200 मीटर पहले पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि रेल लाइनों पर दोनों तरफ पत्थर टकराने के निशान थे।
घटना स्थल पर रेलवे लाइन के दोनों तरफ कच्ची पगडंडी पाई गई, हालांकि आसपास कोई बस्ती नहीं थी। न ही रेलवे ट्रैक पार करने के लिए कोई समपार फाटक या अंडरपास मौजूद था, जिससे इस घटना की संदेहास्पद स्थिति और बढ़ गई। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। अभी प्रारंभिक सूचना दी गई है।
कुछ दिन पहले कछपुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन लोहे की रॉड से टकराई थी। जबलपुर आरपीएफ ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया था।रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त एहतियात बरत रही है, और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जा रही है।
हाल ही में आतंकी फरहतुल्लाह गौरी की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। आतंकी ने टेलीग्राम पर एक वीडियो जारी कर अपने स्लीपर सेल को देश में तबाही मचाने के निर्देश दिए। फरहतुल्लाह गौरी ने अपने संदेश में देशभर में ट्रेनों पर हमले शुरू करने, उन्हें पटरी से उतारने की कोशिश करने और प्रेशर कुकर का उपयोग कर ट्रेन के अंदर बम धमाका करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उसने पेट्रोलियम पाइपलाइनों में धमाके करने और हिन्दू नेताओं की हत्या करने की धमकी भी दी है।
Leave a Comment