कोलकाता रेप केस की जांच कर रही सीबीआई के बाद अब इस मामले में ईडी की भी एंट्री हो गई है। ये जांच आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ शुरू की गई है। ईडी की टीम हावड़ा, हुगली और सोनारपुर में 3 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की ये छापेमारी संदीप घोष के साथ ही उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी की जा रही है।
इसे भी पढे़ं: उत्तराखंड सरकार की छूट : अब सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के कार्यक्रमों में हो सकेंगे शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि ईडी 100 टीम मेंबर्स के साथ छापेमारी करने के लिए गई थी। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने वित्तीय अनियमितताओं के मामले में PMLA एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में ईडी की तरफ से यह पहली बड़ी कार्रवाई की गई है। फिलहाल, संदीप घोष फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं। सीबीआई ने कोर्ट से आरोपी संदीप घोष की 10 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट 8 दिन की ही कस्टडी दी थी।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश : “अल्हम्दुलिल्लाह, हमने एक शैतान को मार गिराया”, हिन्दू युवक पर हमला कर सोशल मीडिया पर मनाया जश्न
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि 9 अगस्त को तड़के कोलकाता स्थित आरजी कर हॉस्पिटल और कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना के खिलाफ उस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष पर गड़बड़ी का आरोप लगा था। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि कोलकाता पुलिस जल्दबाजी में पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार करवाकर मामले को दबाने की कोशिशें की थी।
इसे भी पढ़ें: पॉलीग्राफ टेस्ट में संजय रॉय के विरोधाभाषी बयान, पत्र वायरल- संदीप घोष ने दिया सेमिनार हॉल की दीवार तोड़ने का आदेश
पीड़िता के पिता ने आऱोप लगाया था कि कोलकाता पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने मामले में मुझे रिश्वत देने की कोशिश की थी।
टिप्पणियाँ