मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सनातन धर्म में घर वापसी का मामला प्रकाश में आया है। जहां 8 लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया है। इसमें पांच ईसाइयों और तीन मुस्लिम शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: प्यार को पाने के लिए इस्लाम छोड़ फिरदौस ने अपनाया सनातन धर्म, प्रेमी विशाल संग लिए सात फेरे
मामला कुछ यूं है कि मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले ईसाई और मुस्लिम लंबे वक्त से सनातन धर्म में आस्था रख रहे थे, लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिल रहा था। इसी के चलते इन लोगों ने हिन्दू संगठन से संपर्क किया। इसके बाद हिन्दू संगठन ने भोपाल स्थित एक मंदिर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां वैदिक परंपरा और पूजा-हवन के साथ ही उन सभी ने घर वापसी की।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण वनवासी समाज के अस्तित्व पर संकट : चंपाई सोरेन
लेकिन, उससे पहले आठों लोगों ने गोमूत्र, मिट्टी और कई नदियों के जल से लोगों को स्नान करवाकर सभी को भगवा कपड़ा पहनाया गया। इस दौरान सभी लोगों को सनातन धर्म के बारे में गहराई से जानकारी दी गई। लोगों को शास्त्रों का अध्ययन किया गया। घर वापसी करने वालों में फरहत परवीन, रफीक, दानिश, विक्टर, पीटर, ऐली, कैरोलिन और मैरी शामिल है। घर वापसी करने के बाद इन सभी ने अपना नाम भी बदल लिया। जहां फरहत परवीन ने घर वापसी करने के बाद अपने नाम रश्मि रख लिया और फिर रवीन्द्र से हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह कर लिया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार की छुट : अब सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के कार्यक्रमों में हो सकेंगे शामिल
वहीं दानिश दक्षित,रफीक रवींद्र,विक्टर वीरेंद्र, पीटर फूलचंद, कैरोलिन किरन, ऐली अंशु और मैरी अब मेघा बन गई है। गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर और मंदसौर जिले से इसी तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं।
Leave a Comment