नई दिल्ली । कंधार विमान हाइजैक घटना पर आधारित वेब सीरीज “IC 814” रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘IC 814’ सीरीज को लेकर अब पूर्व सैन्य वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल KJS ढिल्लन ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस सीरीज को “बेहद असंवेदनशील और गैर-पेशेवर” करार देते हुए कहा कि यह एक गंभीर घटना की गलत प्रस्तुति है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “IC 814 … Most unprofessional depiction of a very serious incident. Couldn’t watch beyond a few minutes … Highly avoidable. My rating .. 2/10.”
KJS ढिल्लन, जो भारतीय सेना में एक प्रमुख पद पर रहे हैं, ने इस सीरीज के निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे देखना मुश्किल था और यह किसी भी तरह से देखने योग्य नहीं है। उनकी यह टिप्पणी उस समय आई है जब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही विवाद चल रहा है, जिसमें हाईजैकर्स के रियल और कोड नेम को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है।
क्या है नामों को लेकर विवाद
दरअसल इस सीरीज में आतंकवादियों को “हिंदू आराध्य महादेव” के नाम से दर्शाया गया है। इसे अनुभव सिन्हा ने बनाया है और यह 29 अगस्त से नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। वेब सीरीज के निर्माताओं पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर आतंकवादियों के असली नामों को बदलकर हिन्दू धर्म के प्रतीकों के नाम रखे हैं।
असली हाइजैकर आतंकियों के नाम हैं:
- मोहम्मद इब्राहिम अख्तर
- मोहम्मद शाहिद अख्तर
- मोहम्मद सनी अहमद
- मोहम्मद जहूर मिस्त्री
- मोहम्मद शाकिर
जबकि वेब सीरीज में आतंकवादियों के नाम रखे गए हैं:
- भोला
- शंकर
इस परिवर्तन के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखा विरोध जताया था।
सरकार ने लिया एक्शन
जब सोशल मीडिया पर लोगों के तीखे विरोध के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के भारतीय कंटेंट हेड को समन भेजा। जिसके बाद नेटफ्लिक्स की इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने मंत्रालय में जाकर इस मामले में स्पष्टीकरण दिया। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर कहा- “हम दर्शकों के लिए सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में हाईजैकर्स के असली और कोड नाम को शामिल करेंगे। अभी सीरीज में उपयोग किए गए कोड नेम, रियल घटना के दौरान उपयोग किए गए नाम ही हैं। हम हर कहानी का ओरिजिनल रिप्रेजेंटेशन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
टिप्पणियाँ