नई दिल्ली । नेटफ्लिक्स ने अपनी हालिया विवादित सीरीज ‘IC 814- द कंधार हाईजैक’ में मंगलवार, 3 सितंबर को महत्वपूर्ण बदलाव किए। अब इस सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में हाईजैकर्स के असली और कोड नाम दोनों ही दिखाए जाएंगे। यह बदलाव तब आया जब सीरीज में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाईजैक करने वाले आतंकियों द्वारा कोड नेम जैसे बर्गर, चीफ, शंकर, और भोला का इस्तेमाल दिखाया गया, जिसका लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध जताया।
लोगों ने आरोप लगाया कि आतंकियों के हिंदू नामों का उपयोग असल नामों को छिपाने की कोशिश है, जिससे जनता की भावनाओं को ठेस पहुँची। इस विवाद के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजा और सफाई मांगी। नेटफ्लिक्स की इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने मंत्रालय में जाकर इस मामले में स्पष्टीकरण दिया।
मंत्रालय ने 2 सितंबर को बयान जारी कर कहा, “किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का सम्मान हमेशा सर्वोपरि है। किसी भी चीज को गलत तरीके से दिखाने से पहले आपको सोचना चाहिए। सरकार इसके प्रति बेहद सख्त है।”
इसके बाद नेटफ्लिक्स ने एक ऑफिशियल बयान में कहा, “हम दर्शकों के लिए सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में हाईजैकर्स के असली और कोड नाम को शामिल करेंगे। अभी सीरीज में उपयोग किए गए कोड नेम, रियल घटना के दौरान उपयोग किए गए नाम ही हैं। हम हर कहानी का ओरिजिनल रिप्रेजेंटेशन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
गौरतलब है कि ‘IC 814’ सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, और इसके कंटेंट को लेकर विवाद तब से जारी है।
टिप्पणियाँ