मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में नमाज पढ़ने आए दो गुट मस्जिद के अंदर आपस में टकराए गए। जमकर संघर्ष हुआ। देर तक लात-घूंसे बरसाए जाते रहे। फोर्स जब तक पहुंचा, हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। घटना के सिलसिले में पुलिस ने 9 हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मस्जिद में संघर्ष की घटना मुरादाबाद में थाना पाकबड़ा क्षेत्र में सामने आई है। उमरी सब्जी पुर की बड़ी मस्जिद में मंगलवार को नमाज़ पढ़ने तमाम लोग जुटे थे। अचानक नमाजियों के बीच कहासुनी, गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते-देखते नमाज पढ़ने आए लोग खून के प्यासे होकर एक दूसरे पर पिल पड़े। मौके पर मौजूद दूसरे नमाज घटना का वीडियो बनाते रहे।
दोनों गुटों में देर तक लात-घूंसे चलते रहे। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाता रहा। इस बीच किसी ने थाना पाकबड़ा सूचना दी तो तुरंत ही पुलिस बड़ी मस्जिद पहुंच गई। हालांकि उससे पहले ही हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। मस्जिद में संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि मस्जिद में मारपीट को लेकर एक पक्ष ने 9 हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
टिप्पणियाँ