कोलकाता रेप केस की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए डॉक्टर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में जूनियर डॉक्टरों ने गुलाब के फूल और मानव रीढ़ की हड्डी की प्रतिकृति को लेकर लाल बाजार तक विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की।
इसे भी पढ़ें: डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या : संदीप घोष गिरफ्तार, संभावित साक्ष्यों को नष्ट करने का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर लाल बाजार की ओर बढ़े तो वहां पहुंचने से पहले ही पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया। जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग सबसे बड़ी मांग बन गई है। डॉक्टरों का आरोप है कि 9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले की जांच के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।
इसको लेकर काफी प्रदर्शन भी किया गया था, जिसके बाद कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के बाद पुलिस का कहना था कि डॉक्टरों का 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर या फिर किसी दूसरे वरिष्ठ अधिकारी से आकर मिल सकते हैं। प्रदर्शनकारियों का तर्क था कि ये प्रदर्शन नागरिको की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के कर्तव्य पर जोर देने के लिए थे।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या में हवाई अड्डे के करीब से भारतीय सेना हटाएगी अपनी फायरिंग रेंज, पूर्वोत्तर पर फोकस
प्रदर्शनकारी न्याय और सुरक्षा की मांग करने वाले नारे लिखे राष्ट्रीय ध्वज और तख्तियां लिए हुए थे। इससे पहले जूनियर डॉक्टरों ने पहले कहा था कि वे मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग नहीं कर रह हैं, जैसा कि कुछ सियासी दल इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रहे हैं। चूंकि विनीत गोयल पुलिस के हेड हैं। इसीलिए डॉक्टर लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
Leave a Comment